KKR vs CSK : मैच से पहले जान लें दोनों टीमों से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 01:10 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का 15वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 22 
केकेआर - 8 जीते 
सीएसके - 14 जीते 

पिच रिपोर्ट 

वानखेड़े स्टेडियम में 10 मैचों में से 9 एक उच्च स्कोरिंग वाले रहे हैं। हालांकि हमें इस सीजन में कुछ बल्लेबाजी इकाइयां संघर्ष करती दिख रही हैं जो केवल यह साबित करती हैं कि इसमें गेंदबाजों के लिए भी कुछ है। 

आखिरी आईपीएल मैच 

दोनों टीमों के बीच खेले गए आईपीएल मैच में नितिश राणा ने 61 गेंदों पर 87 रन की बल्लेबाजी की बदौलत कोलकाता ने 172 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 178 रन बनाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। 

संभावित प्लेइंग इलेवन 

कोलकाता नाइट राइडर्स : नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन / सुनील नरेन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रिसिध कृष्णा / कमलेश नागरकोटी / शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती। 

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो / लुंगी नगिडी, दीपक चाहर। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News