KKR vs SRH : कोलकाता को मिली सबसे बड़ी हार, रहाणे बोले- अगले साल मजबूत होकर लौटेंगे
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 11:32 PM (IST)

खेल डैस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 110 रन से हार झेलनी पड़ी जोकि आईपीएल इतिहास में रनों के लिहाज से उनकी सबसे बड़ी हार है। हार के कारणों पर चर्चा करते हुए कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, हमने गेंदबाजी करते समय कुछ गलतियां कीं। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उन्होंने सभी ढीली गेंदों का फायदा उठाया और अच्छी गेंदों पर भी शॉट लगाए। श्रेय हैदराबाद के बल्लेबाजों को जाता है, उनका इरादा वास्तव में शानदार था। हमने धीमी गेंदें फेंकने, साथ ही व्यापक गेंदबाजी करने के बारे में चर्चा की, लेकिन कभी-कभी अगर गेंदबाज योजना को अच्छी तरह से लागू नहीं करते हैं, तो क्लासेन और सभी हैदराबाद के बल्लेबाज इसका फायदा उठाते हैं।
रहाणे ने कहा कि हमने रणनीति बनाई लेकिन उसे लागू नहीं कर पाए। हमने गेंदबाजी इकाई के रूप में पूरी पारी में बहुत सारी गलतियां कीं। पूरे सीजन में, हमारे पास अपने पल थे, हमारे पास अपने मौके थे, 2-3 करीबी खेल थे जो हमें लगा कि हम एक इकाई के रूप में नहीं खेले। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, आपको हर समय स्विच ऑन करना होता है। यह प्रारूप वास्तव में कठिन है। कोई पछतावा नहीं, इस सीजन से बहुत कुछ सीखने को मिला। हम अगले साल और मजबूत होकर वापस आएंगे।
ऐसा रहा मुकाबला
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने एकतरफा मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को रिकॉर्ड 110 रनों से हरा दिया। दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं। लेकिन दोनों ने मैच को रोमांचक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इससे पहले हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन के 105 तो ट्रेविस हेड के 76 रनों की बदौलत तीन विकेट खोकर 278 रन बनाए थे। क्लासेन ने आईपीएल का तीसरा सबसे तेज शतक भी जड़ा। हैदराबाद ऐसी पहली टीम बन गई है जिन्होंने पांच बार एक पारी में 250 से ज्यादा रन बनाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी। सुनील नरेन ने 31 रन बनाए। लेकिन केकेआर का मध्यक्रम फ्लॉप हो गया। अंत के ओवरों में मनीष पांडे और हर्षित राणा ने कुछ हिट लगाए लेकिन तब तक मैच कोलकाता के हाथ से निकल चुका था। हैदराबाद की सीजन में छठी जीत रही और उन्होंने अंक तालिका में छठे स्थान पर सफर खत्म किया है।