11 साल के बच्चे की मदद के लिए आगे आए केएल राहुल, सर्जरी के लिए दिए 31 लाख रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Feb 22, 2022 - 06:03 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने ही जाते हैं। पर वह अब मैदान के बाहर अपने काम के लिए भी मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने हाल ही में एक ऐसा काम किया है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है और उनके फैंस तारीफ करते हुए थक नहीं रहे। केएल राहुल ने 11 साल के वारथ की सर्जरी में मदद की है इस नेक काम से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है।

दरअसल 11 साल के वार्थ को एक दुलर्भ बीमारी है जिसके लिए ईलाज के लिए उसे तुरंत ट्रांसप्लांट की जरूरत थी। पर इस ईलाज के लिए वार्थ के माता-पिता के पास रुपए नहीं थे। इसके लिए उन्होंने एक अभियान के तहत 35 लाख रुपए इकट्ठे भी कर लिए। पर जैसे ही इसका पता केएल राहुल को चला तो उन्होंने बिना समय गंवाए 31 लाख रुपए दे दिए।

PunjabKesari

इस बारे में जब केएल राहुल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब मुझ वार्थ की स्थिति के बारे में पता चला तो मैंने मेरी टीम से संपर्क किया। ताकि हम वार्थ की मदद कैसे कर सकते हैंँ। मुझे खुशी है कि सर्जरी सफल रही और वह अच्छा महसूस कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि वार्थ जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़ा हो जाएगा और अपने सपनों को हासिल करने के लिए आगे बढ़ेगा। मुझे उम्मीद है कि मेरा योगदान अधिक से अधिक लोगों को आगे ले जाने और उन जरूरतमंद लोगों के लिए प्रेरित करेगा। 

वहीं इस पर वार्थ की मां स्वप्ना ने कहा कि केएल राहुल ने मेरे बेटे के लिए इतनी बड़ी धनराशि दी। उसके लिए मैं केएल राहुल की आभारी हूं। क्योंकि हमारे लिए इतने कम समय में इतनी जल्दी ट्रांसप्लांट करना नाममुकिन था। मैं बस उनको धन्यवाद बोलना चाहती हूं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News