IND vs AUS : केएल राहुल ने जड़ा 94 मीटर लंबा सिक्स, गेंद गई स्टेडियम से बाहर, Video
punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 07:49 PM (IST)
खेल डैस्क : इंदौर के मैदान पर टीम इंडिया (Team India) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे के दौरान अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। टीम इंडिया ने जब शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के शतकों की मदद से मजबूत शुरूआत की थी तो राहुल ने ईशान किशन के साथ मिलकर इसे आगे बढ़ाया।
मैच के दौरान एक ऐसा पल भी आया जब केएल राहुल ने ऐसा सिक्स मारा जोकि स्टेडियम पार हो गया। तब टीम इंडिया का 35वां ओवर चल रहा था। गेंदबाजी कर रहे थे कैमरून ग्रीन। ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल ने ऑन साइड की ओर बड़ा शॉट लगाया जोकि इंदौर के होलकर स्टेडियम को भी पार कर गया। देखें वीडियो-
Sound 🔛🔥
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
Captain KL Rahul smacks one out of the park 💪#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank | @klrahul pic.twitter.com/4qCMjkcayK
मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए अच्छी शुरूआत नहीं की थी। पहले वनडे में अर्धशतक लगाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ 8 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद का शिकार हो गए। इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने 200 रन की पार्टनरशिप की और टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। श्रेयस ने 105 तो शुभमन ने 104 रन की पारी खेली। इसके बाद केएल राहुल, ईशान किशन ने उत्कृष्ठ पारियां खेलकर स्कोर 000 तक पहुंचा दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन।