कोहली ने दोहराया 17 साल पुराना इतिहास, सचिन ने भी किया था ऐसा काम

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 04:29 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय टीम भले ही टेस्ट सीरीज में संघर्ष करती दिख रही हो, पर कप्तान विराट कोहली अभी भी उसी लय में हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेसट् मैचों की सीरीज के 2 मुकाबले हारने के बाद तीसरे मैच में भारत ने मजबूत पकड़ बना ली। पहली पारी में कोहली 97 रन पर आउट हो गए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 103 रनों की पारी खेल इंग्लैंड के लिए मैच बचाना मुश्किल कर दिया। कोहली की इस पारी ने 17 साल पुराना इतिहास दोहरा दिया। उन्होंने 17 साल बाद वो ही काम किया जो कभी सचिन तेंदुलकर ने किया था। 
PunjabKesari

कोहली ने सचिन के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यह रिकॉर्ड विचित्र संयोग की वजह से बन पाया है। यह कोहली का टेस्ट मैचों में 23वां और इंटरनैशनल करियर में 58वां शतक था। साल 2001 में 28 साल की उम्र में सचिन ने इंग्लैंड के ही खिलाफ 103 रन बनाकर अपनी 58वीं इंटरनैशनल सेंचुरी लगाई थी। वहीं अब 17 साल बाद 2018 में विराट कोहली ने इंग्लैंड के ही खिलाफ खेलते हुए अपना 58वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। उन्होंने भी अपनी पारी में 103 ही रन बनाए। 
PunjabKesari

इतना ही नहीं विराट कोहली ने मौजूदा सीरीज के शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में 73.33 की औसत से 440 रन बना लिए हैं। यह किसी भारतीय कप्तान द्वारा इंग्लैंड में किसी टेस्ट सीरीज में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 85.20 की औसत से 426 रन बनाए थे। 
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News