डोमिनिका टेस्ट से पहले कोहली ने द्रविड़ के साथ साझा की भावुक पोस्ट, कहा- कभी नहीं सोचा था...

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 11:32 AM (IST)

नई दिल्ली : स्टाइलिश भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने डोमिनिका टेस्ट से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के साथ एक भावुक पोस्ट साझा की, क्योंकि दोनों खिलाड़ी विंडसर पार्क लौट आए जहां वे कभी टीम के साथी के रूप में खेलते थे। 

2011 में डोमिनिका ने भारत दौरे के दौरान टेस्ट मैच की मेजबानी की थी। युवा कोहली भी मैच में टीम का हिस्सा थे और उन्होंने पहली पारी में 30 रन बनाए। पूर्व क्रिकेटरों मुरली विजय, हरभजन सिंह और द्रविड़ ने भारत को मैच ड्रा कराने में मदद की और अंत में सीरीज 1-0 से जीत ली। 

कोहली ने कहा, '2011 में हमने डोमिनिका में जो आखिरी टेस्ट खेला था, उसमें सिर्फ दो खिलाड़ी शामिल थे। कभी नहीं सोचा था कि यह यात्रा हमें अलग-अलग क्षमताओं में यहां वापस लाएगी। बहुत आभारी हूं।' रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब 12 जुलाई को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज और अंत में पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News