एमेच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप में कृष्णव, शौर्या और आर्यन ने कट में जगह बनाई

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 06:12 PM (IST)

चोनबुरी: भारत के दो प्रतिभाशाली एमेच्योर गोल्फर शौर्या भट्टाचार्य और आर्यन रूपा आनंद ने शुक्रवार को यहां 13वीं एशियाई पैसिफिक एमेच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप के दूसरे दिन शानदार वापसी करते हुए कट हासिल किया। एक अन्य भारतीय कृष्णव निखिल चोपड़ा भी कट में जगह बनाने में सफल रहे। शौर्या ने चार अंडर 68 जबकि आर्यन ने तीन अंडर 69 का कार्ड खेला। 

कृष्णव ने पहले दिन दो अंडर 70 का कार्ड खेलने के बाद दूसरे दिन एक ओवर 73 का कार्ड खेला। वह एक अंडर के कुल स्कोर से भारतीयों में शीर्ष पर हैं। शौर्या (76, 68) और आर्यन (75, 69) इवन पार से संयुक्त 47वें स्थान पर चल रहे हैं। कट एक ओवर का था, पर चार भारतीय गोल्फर मिलिंद सोनी, रेहान थॉमस, शत मिश्रा और अर्जुन गुप्ता कट से चूक गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News