म्लादेनोविच और डोडिच ने जीता ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल खिताब

punjabkesari.in Friday, Jan 28, 2022 - 11:31 AM (IST)

मेलबर्न : फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच और क्रोएशिया के इवान डोडिच ने ऑस्ट्रेलिया के जैमी फोरलिस और जासन कुबलेर को 6.3, 6.4 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल खिताब जीत लिया। 

म्लादेनोविच ने 2014 में डेनियल नेस्टर के साथ यह खिताब जीता था। इसके अलावा 2018 और 2020 में यहां महिला युगल खिताब भी अपने नाम किया। डोडिच ने इससे पहले दो पुरूष यु्गल और तीन मिश्रित युगल खिताब जीते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News