4 गेंदों में 20 रन बनाने वाले क्रुणाल पांड्या ने बताया- क्या चल रहा थ मन में

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 10:15 AM (IST)

नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के ऑलराऊंडर क्रुणाल पांड्या ने एक यूनीक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह रिकॉर्ड था एक पारी में सबसे ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाने का। क्रुणाल ने महज 4 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 20 रन बनाए। मैच के बाद उन्होंने बताया कि वह किस मानसिकता के साथ मैदान के अंदर गए थे। 

क्रुणाल ने कहा- मैं जब मैदान पर जा रहा था तो मैं सिर्फ उन चार गेंदों पर अधिकतम रन बनाने के बारे में सोच रहा था। मैंने इस सीजन में ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की थी। मैं तो बस हिस्सा बनाना चाहता था। आखिरकार यह एक टीम गेम है। जिस तरह से हार्दिक और पोलार्ड पिछले छोर पर गए हैं, मुझे अपने मौके का इंतजार करना था। और आखिरकार, मुझे चार गेंद मिली। मैदान वास्तव में छोटा है और बल्लेबाजी की गुणवत्ता आईपीएल के हर सीजन में बढ़ जाती है। मैंने सिर्फ गेंद को जोर से हिट किया।

क्रुणाल बोले- आईपीएल का कंपीटिशन बहुत सख्त है। आपको नई योजनाओं के साथ आने की जरूरत है। वहीं, यूनीक एक्शन के साथ गेंदबाजी करने पर उन्होंने कहा- मैं अप्रत्याशित होना चाहता था और इससे आपके गेंदबाजी डॉट्स या विकेट लेने की संभावना बढ़ जाती है। मैं ऐसी गेंदबाजी अपने अंडर-19 के दिनों से करता आया हूं। मैं बस खुद को महसूस कर रहा था और चाहता था कि गेंदबाजी करूं। मैंने कभी इसे नेट या किसी अन्य प्लेटफार्म पर नहीं परखा है।

Raj chaurasiya

Related News

OTD 2007 : क्रिस गेल ने टी20 विश्व कप में खेली थी आक्रामक पारी, 57 गेंदों में बना दिए थे 117 रन

AUS vs ENG : ट्रेविस हेड का कहर, 7 गेंद में ठोके 35 रन, बनाया तेजतर्रार अर्धशतक

दलीप ट्रॉफी : ऋषभ पंत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ठोका 20वां अर्धशतक, मात्र इतनी गेंदों पर बनाए 61 रन

ENG vs SL : चलते ओवर में मजबूर हुए क्रिस वोक्स, अंपायर के इशारे पर फेंकनी पड़ी स्पिन गेंदें

ENGW vs IREW : टैमी ब्यूमोंट के 150 रन, आयरलैंड 45 रन पर ढेर, 275 रन से जीती इंग्लैंड

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी समरवीरा पर बड़ा एक्शन, कोचिंग से 20 साल के लिए लगा बैन

भारत को ऑस्ट्रेलिया में हराना क्यों है मुश्किल, मार्नस लाबुशेन ने बताई बड़ी वजह

दिनेश कार्तिक ने बताया- Gautam Gambhir सिर्फ इस वजह के चलते होते हैं आक्रामक

Duleep Trophy : अभिमन्यु ईश्वरन का नाबाद शतक, इंडिया बी ने बनाए 309 रन

IREW vs ENGW : 45 रन पर ऑलआऊट हुई आयरलैंड ने इंग्लैंड से जीता तीसरा टी20, बना इतिहास