2019 विश्व कप में भारत के लिए खेलना है मेरा सपनाः क्रुणाल

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 04:59 PM (IST)

नई दिल्लीः ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने कहा है कि उनका सबसे बड़ा लक्ष्य भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह बनाना है। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए क्रुणाल अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का लोहा मनवा चुके हैं। क्रुणाल 2016 से ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 

27 वर्षीय क्रुणाल इस समय अपना पूरा ध्यान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने पर लगा रहे हैं। क्रुणाल का लक्ष्य वर्ष 2019 में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा बनना है। मुंबई इंडियंस की आधिकारिक वेबसाइट पर क्रुणाल ने कहा, ''मेरा लक्ष्य देश के लिए खेलना है। ईमानदारी से कहूं तो विश्व कप में भारत के लिए खेलना मेरा सपना है।''  

भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल को जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। हालांकि तीन मैचों की इस सीरीज में क्रुणाल को एक भी मैच में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल पाई थी। भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी। इंग्लैंड के खिलाफ ट््वंटी-20 सीरीज के लिए चुने जाने पर क्रुणाल ने कहा, ''यह हम दोनों के लिए एक सपने के सच होने जैसा था। पहले टी-20 मैच में जब हार्दिक और मैं भारत के ड्रेसिंग रूम में एक साथ थे। वो अलग ही एहसास था।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News