इंगलैंड को हराकर बोले श्रीलंकाई कप्तान Kusal Mendis- हम बनाएंगे सेमीफाइनल में जगह
punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2023 - 10:00 PM (IST)
बेंगलुरू : गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ एकतरफा जीत से आत्मविश्वास से भरे श्रीलंका के कप्तान कुसाल मेंडिस (Kusal Mendis) ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि उनकी टीम क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) के बाकी बचे लीग चरण में अच्छा प्रदर्शन करके सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहेगी। श्रीलंका ने इंग्लैंड को यहां 156 रन पर ढेर करने के बाद 8 विकेट से जीत दर्ज की। टीम की 5 मैच में यह दूसरी जीत है।
मेंडिस ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा कि नेट रन रेट में सुधार हमारे लिए काफी अच्छा है। शुरुआती कुछ ओवरों में हमने काफी अच्छा किया और फिर इसे जारी रखा। सभी ने आज काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हमें 4 मैच और खेलने हैं, मुझे लगता है कि अगर हम एकजुट होकर इस तरह का प्रदर्शन और कर पाएं तो हमारे पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका होगा। लाहिरू कुमारा और वापसी कर रहे एंजेलो मैथ्यूज ने 1996 के चैंपियन श्रीलंका के लिए मिलकर 5 विकेट चटकाए।
मेंडिस ने कहा कि उसे (कुमारा) अपनी भूमिका पता है। वह हमारा मुख्य तेज गेंदबाजी हथियार है और उसने आज शानदार गेंदबाजी करके मैच को नियंत्रित किया। उन्होंने कहा कि वह (मैथ्यूज) इतना अधिक अनुभवी है। वह बीच के ओवरों में काफी मदद करता है। वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकता है। वह खेल का लुत्फ भी उठाता है। वह जानता है कि दबाव की स्थिति से कैसे निपटना है, इसलिए उसका होना अच्छा है। आज क्षेत्ररक्षण भी शानदार रहा। हमें अगले कुछ मैचों में भी ऐसा ही करना होगा।
श्रीलंका का विश्व कप में सफर
श्रीलंका का विश्व कप में पहला मुकाबला साऊथ अफ्रीका से हुआ था जिसमें उन्हें गेंदबाजी करते हुए 428 रन पड़े थे। जवाब में श्रीलंकाई टीम 326 रन बनाने में सफल रही।उन्हें 102 रन से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका को 6 विकेट तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले को श्रीलंका ने समरविक्रमा के 91 रनों की बदौलत 5 विकेट से जीत लिया था। नीदरलैंड ने पहले खेलते हुए 262 रन बनाए थे जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 49वें ओवर में जीती थी। अब इंगलैंड को 8 विकेट से हराकर श्रीलंकाई टीम सेमीफाइनल में जाने के लिए प्रयास कर रही है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसाल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका