लियाम लिविंगस्टोन ने मारे 2 लंबे सिक्स, हर बार बॉल गई स्टेडियम पार, देखें वीडियो
punjabkesari.in Sunday, Jul 18, 2021 - 09:29 PM (IST)

नई दिल्ली : इंगलैंड की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 आई में जोरदार शतक जडऩे वाले लियाम लिविंगस्टोन ने दूसरे टी-20 में इतना जोरदार छक्का मारा कि गेंद स्टेडियम से बाहर चली गई। इंगलैंड की पारी का तब 13वें ओवर चल रहा था। गेंदबाजी कर रहे थे इमाद वसीम। इमाद की पहली ही गेंद पर लिविंगस्टोन क्रीज से बाहर निकल आए और मिड ऑफ की ओर गेंद उड़ा दी। देखते ही देखते गेंद स्टेडियम से बाहर हो गई। देखें वीडियो-
Biggest six ever?! ?? @LeedsRhinos, can we have our ball back? ??
— England Cricket (@englandcricket) July 18, 2021
Scorecard/clips: https://t.co/QjGshV4LMM
?????????????? #ENGvPAK ???? pic.twitter.com/bGnjL8DxCx
यही नहीं लिविंगस्टोन ने इसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हस्नेन को भी ऐसे ही तेज शॉट मारी जोकि सीधे स्टेडियम से बाहर हो गई। देखें वीडियो-
OUT OF THE GROUND! ??
— England Cricket (@englandcricket) July 18, 2021
Scorecard/clips: https://t.co/QjGshV4LMM
?????????????? #ENGvPAK ???? pic.twitter.com/Hm7BnCzRK7
बता दें कि इंगलैंड ने पहले खेलते हुए जोस बटलर के अर्धशतक की मदद से 200 रन बनाए। इंगलैंड की ओर से ओपनर जेसन रॉय 10 रन पर आऊट हो गए। डेविड मलान भी एक रन बनाकर चलते बने। तभी बटलर ने मोईन अली 36 और लिविंगस्टोन 38 के साथ्ज्ञ स्कोर आगे बढ़ाया। पाकिस्तान की ओर से इमाद वसीम ने 37 रन देकर दो, मोहम्मद हसनेन ने 51 रन देकर तीन तो हैरिस रॉफ ने दो विकेट लीं।
पहले टी-20 मैच में लिविंगस्टोन इंगलैंड की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। उन्होंने 42 गेंदों में शतक लगाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड मलान के नाम था जिन्होंने 47 गेंदों पर शतक बनाया था। वहीं, ओवरऑल की बात करें तो 35 गेंदों पर डेविड मिलर, रोहित शर्मा, एस. विक्रमसेकरा शतक लगा चुके हैं। वहीं, 39 गेंदों पर एस.पेरियालवार, 41 गेंदों पर एच.जी. मुनसे तो 41 पर शहरयार बट शतक लगा चुके हैं।