मलेशिया ओपन में जीत के साथ लिन डैन ने खिताबी सूखे को किया खत्म

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 06:26 PM (IST)

कुआलालंपुर : चीन के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन ने मलेशिया ओपन के फाइनल में हमवतन चेन लोंग को हारकर दो साल में पहला बड़ा खिताब अपने नाम किया। पांच बार के विश्व चैम्पियन ने 78 मिनट तक चले मुकाबले में पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर काबिज 35 साल के इस खिलाड़ी ने चौथी वरीयता प्राप्त चेन को 9-21, 21-7, 21-11 से हराया।

इस जीत से दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता को 49 हजार डाॅलर नकद पुरस्कार मिला। महिला एकल के फाइनल में ताइवान की शीर्ष वरीयता प्राप्त ताई जु-यिंग ने जापान की अकाने यामागुची को 21-16, 21-19 से हराकर लगतार तीसरी बार मलेशियाई ओपन का खिताब अपने नाम किया। चीन ने खिलाड़ियों ने महिला एकल के अलावा सभी वर्गों में जीत दर्ज की जिसमें मिश्रित युगल पुरूष युगल और महिला युगल का खिताब शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News