लिंडोरेस एबी रैपिड चैलेंज शतरंज – क्वाटर फाइनल मुक़ाबले तय – बाहर होने से बचे मेगनस कार्लसन

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 06:02 PM (IST)

न्यूबुर्ग ,स्कॉटलैंड ( निकलेश जैन )  में मेगनस कार्लसन शतरंज टूर के पहले पड़ाव 1,50,000 अमेरिकन डॉलर पुरूष्कार राशि वाली लिंडोरेस एबी रैपिड चैलेंज शतरंज के पहले तीन दिन के बाद शीर्ष आठ खिलाड़ी तय हो गए है और चार खिलाड़ियों को बाहर होना पड़ा है । मतलब क्वाटरफ़ाइनल के नाम तय हो गए और अब एक दिन के विश्राम के बाद सेमीफ़ाइनल मे पहुँचने की जंग शुरू हो जाएगी । एक बार फिर अमेरिका के हिकारु नाकामुरा लीग चरण के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी साबित हुए है और 11 राउंड के बाद 7.5 अंक बनाकर पहले स्थान पर रहे है जबकि रूस के सेरगी कार्याकिन काफी दिनो बाद अच्छी शतरंज खेलते नजर आए और 7 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन किसी तरह अंतिम राउंड मे फीडे के अलीरेजा फिरौजा को मात देते हुए तीसरे स्थान पर पहुँचने मे कामयाब रहे । अन्य पाँच खिलाड़ियों मे अमेरिका के वेसली सो ,चीन के यू यांगी ,डिंग लीरेन ,रूस के डेनियल डुबोव और अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन अंतिम आठ मे शामिल हो सके । 

PunjabKesari
क्वाटर फ़ाइनल में अब हर दिन एक मुक़ाबला ही खेला जाएगा । सबसे पहले अमेरिका के हिकारु नाकामुरा अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन से मुक़ाबला खेलेंगे तो उसके बाद नॉर्वे के मेगनस कार्लसन के सामने होने अमेरिका के वेसली सो , चीन के यू यांगी चीन के ही डिंग लीरेन से मुक़ाबला खेलेंगे तो रूस के डेनियल डुबोव के सामने रूस के ही सेरगी कार्याकिन खेलते नजर आएंगे । 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News