अवॉर्ड्स के लिए नामांकित होने पर बोलीं हॉकी कप्तान Savita Punia- कोचिंग स्टाफ, खिलाड़ियों का खूब समर्थन रहा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2022 - 07:24 PM (IST)

बेंगलुरू : भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान और गोलकीपर सविता पूनिया ने ‘एफआईएच हॉकी स्टार्स अवॉड्र्स 2021-22 में साल की सर्वश्रेष्ठ महिला गोलकीपर के लिए नामांकित होने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके साथियों और कोचिंग स्टाफ का समर्थन मददगार साबित हुआ है। पिछले संस्करण में इसी श्रेणी में पुरस्कार जीतने वाली सविता को लगता है कि वह सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं।

सविता ने कहा- मुझे लगातार 2 साल नामांकित होकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है। दोबारा नामांकित होने से मुझे लगता है कि मैं ट्रेनिंग में सही दिशा में आगे बढ़ रही हूं। कोचिंग स्टाफ और खिलाडिय़ों ने काफी समर्थन किया है। हमने हमेशा हर प्रतियोगिता में साथ काम किया है। हम में से किसी के लिए कोई उपलब्धि व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि टीम के प्रयासों का परिणाम है।

 

उन्होंने कहा- एक गोलकीपर के रूप में, मेरा काम यह सुनिश्चित करना है कि टीम मेरे प्रदर्शन से खुश महसूस करे और हम सभी परिणाम प्राप्त करने में एक-दूसरे की मदद करने का प्रयास करते हैं। यदि हम में से एक को नामांकित किया जाता है, तो टीम के प्रत्येक सदस्य को प्रशंसा मिलती है और मुझे इसी बात से खुशी मिलती है। 

सविता ने एफआईएच महिला प्रो लीग 2021/22 के डेब्यू सीजन में भारतीय टीम का नेतृत्व किया जहां टीम तीसरे स्थान पर रही। उन्होंने बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भी टीम की कप्तानी की, जहां भारत ने न्यूजीलैंड को 1-1 (2-1 शूटआउट) से हराकर प्रतिष्ठित कांस्य पदक जीता। 

 

सविता के अलावा भारतीय पुरुष टीम के स्टार ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत सिंह (साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी), पीआर श्रीजेश (साल से सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर), संजय (साल का उभरता हुआ सितारा, पुरुष), मुमताज खान (साल का उभरता हुआ सितारा, महिला), ग्राहम रीड (साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टीम कोच, पुरुष) और जैनेक शॉपमैन (साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टीम कोच, महिला) को भी एफआईएच हॉकी स्टार्स अवॉड्र्स 2021-22 के लिए नामांकित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News