स्पेन की टीम के कोच के रूप में लुई एनरिके की वापसी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 07:14 PM (IST)

मैड्रिड : लुई एनरिके यूरो 2020 से पहले स्पेन के कोच के रूप में वापसी करेंगे। वह रोबर्टो मोरेनो की जगह लेंगे। स्पेन फुटबाल महासंघ (आरएफईएफ) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। एनरिके ने अपनी बेटी शाना की देखभाल के लिए इस्तीफा दिया था जिनका अस्थि कैंसर के कारण अगस्त में निधन हो गया। इसके बाद मोरेनो ने प्रभार संभाला था।

आरएफईएफ के अध्यक्ष लुई रुबियालेस ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘आज हम पुष्टि कर सकते हैं कि लुई एनरिके अपने पद पर वापसी करेंगे।' रुबियालेस ने बताया कि लुई एनरिके का कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप तक अनुबंध है और यह उन पर निर्भर करता है कि वह पहले की तरह मोरेनो को सहायक कोच की भूमिका जारी रखने की पेशकश करते हैं या नहीं।

लुई एनिरके और मोरेनो अच्छे मित्र हैं और दोनों बार्सीलोना, सेल्टा विगो और रोमा में एक साथ काम कर चुके हैं लेकिन मोरेनो उन्हें हटाए जाने के तरीके से निराश दिख रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News