IPL Retention : LSG मालिक गोयनका बोले- निजी लक्ष्य रखने वाले प्लेयर नहीं चाहिए

punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2024 - 08:56 PM (IST)

नई दिल्ली : लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) ने निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बदोनी और मोहसिन खान को रिटेन कर लिया है। साथ ही फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने कहा है कि टीम की रिटेंशन रणनीति उन खिलाड़ियों को बनाए रखने की है जो अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों से पहले टीम को आगे रखते हैं। बता दें कि आईपीएल 2025 रिटेंशन में एलएसजी ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया है। अब उनकी जगह पर निकोल्स पूरन कप्तान होंगे। उन्हें 21 करोड़ रुपए मिलेंगे। उसके बाद बिश्नोई और मयंक 11-11 करोड़ रुपए पर हैं। बडोनी और मोहसिन को क्रमशः 4 करोड़ रुपए पर बरकरार रखा गया था।

 

आईपीएल 2025, एलएसजी मालिक संजीव गोयनका, लखनऊ सुपर जायंट्स, आईपीएल रिटेंशन, ipl 2025, lsg owner sanjiv goenka, lucknow supergiants, ipl retention

 

गोयनका ने रिटेंशन सार्वजनिक होने के बाद कहा कि पहला रिटेंशन 2 मिनट के भीतर हुआ यानी निकोलस पूरन। हमारी बहुत ही सरल मानसिकता थी कि हम ऐसे खिलाड़ियों के साथ उतरें जिनके पास जीतने की मानसिकता हो, जो टीम को अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों और आकांक्षाओं से पहले रखते हों। और हम अपने उपलब्ध पर्स में जितना संभव हो उतना कोर रखना चाहते थे। हमारे पास एक मजबूत गेंदबाजी इकाई थी, इसलिए हम पिछले सीज़न के तीन गेंदबाजों (बिश्नोई, मयंक और मोहसिन) के साथ गए। पूरन अच्छा क्रिकेटर है। आयुष (बडोनी) ने हमारे लिए नंबर 6 और नंबर 7 पर अच्छा प्रदर्शन किया है।

 

 

राहुल के अलावा, एलएसजी ने क्विंटन डी कॉक, क्रुणाल पंड्या, नवीन-उल-हक, दीपक हुडा और मार्कस स्टोइनिस को बाहर कर दिया है। मेगा नीलामी में जाने के लिए फ्रेंचाइजी के पास राइट-टू-मैच (आरटीएम) कार्ड और कुल 69 करोड़ रुपए का पर्स है। नीलामी के दौरान लखनऊ इसका इस्तेमाल कर सकती है। इस बीच, आईपीएल 2022 चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने राशिद खान (INR 18 करोड़), कप्तान शुभमन गिल (INR 16.5 करोड़), बी साई सुदर्शन (INR 8.5 करोड़), राहुल तेवतिया (INR 4 करोड़), और शाहरुख खान (INR 4 करोड़) को रिटेन किया है। उन्होंने डेविड मिलर और मोहम्मद शमी को जाने दिया, जीटी के पास अब मेगा नीलामी के लिए 69 करोड़ रुपये का पर्स है।

 

आईपीएल 2025, एलएसजी मालिक संजीव गोयनका, लखनऊ सुपर जायंट्स, आईपीएल रिटेंशन, ipl 2025, lsg owner sanjiv goenka, lucknow supergiants, ipl retention

 

जीटी के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा कि हम अपनी पिछली सफलताओं और अनुभवों से सीख लेते हुए अपनी मजबूत नींव पर निर्माण करना जारी रखेंगे। हम उन सभी खिलाड़ियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जो पिछले 3 वर्षों से टीम का हिस्सा थे। उनका समर्पण, जुनून और योगदान सराहनीय था और हम उन्हें उनके भविष्य के क्रिकेट प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं, कौन जानता है कि नीलामी के बाद वे फिर से टाइटन्स का हिस्सा हो सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News