ऋषभ पंत को रिकॉर्ड कीमत पर खरीदने के बाद LSG का बड़ा बयान, 27 करोड़ थोड़े से ज्यादा हो गए

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 05:29 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ऋषभ पंत के लिए आईपीएल मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ की बोली लगाई जिसे पंत आईपीएल बोली में सबसे महंगे बिकने वाली खिलाड़ी बन गए हैं। लेकिन इस रिकॉर्ड बोली के बाद अब LSG को पछतावा हो रहा है क्योंकि उन्होंने पंत के लिए अपने तय बजट से ज्यादा की बोली लगा दी है। इस बात का खुलासा खुद आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने किया है। 

नीलामी के बाद मीडिया से बात करते हुए गोयनका ने कहा, 'यह हमारी योजना का हिस्सा था, वह हमारी लिस्ट में था। हमने उसके लिए 26 करोड़ रुपए रखे थे। इसलिए 27 थोड़े से ज्यादा हो गए लेकिन हमें खुशी है कि उसे ले लिया। वह गजब का खिलाड़ी, टीम मैन और मैच विजेता है। उसके लखनऊ का हिस्सा बनने से हमारे सभी फैंस को बहुत-बहुत खुश होना चाहिए।' 

गौर हो कि आईपीएल मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही है जिसका आज 25 नवम्बर को आखिरी दिन है। इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन को 2 दिन का रखा गया था। 10 आईपीएल फ्रैंचाइजियों ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए कुल 577 खिलाड़ियों (367 भारतीय, 210 विदेशी) के लिए बोली लगा रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News