LSG vs CSK : ट्रेंट बोल्ट की गद्दी संभाल रहे खलील अहमद, नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 08:38 PM (IST)

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का रोमांच चरम पर है और पहले ओवर में विकेट लेने की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद सबसे आगे चल रहे हैं। इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहले ओवर में शानदार 4 विकेट चटकाए हैं, जिससे वे पावरप्ले में सबसे खतरनाक गेंदबाज बन गए हैं। आईपीएल में आम तौर पर पहली ओवर में विकेट चटकाने का ट्रेंड भुवनेश्वर कुमार ने शुरू किया था लेकिन जब से ट्रेंट बोल्ट आए हैं वह इस रिकॉर्ड में मजबूती के साथ आगे बढ़े हैं। लेकिन इस सीजन में खलील ही उनकी गद्दी संभालते नजर आ रहे हैं।
बहरहाल, खलील से ठीक पीछे हैं राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, जिन्होंने पहले ओवर में 3 विकेट हासिल किए हैं और अपनी रफ्तार व सटीकता से बल्लेबाजों को परेशान किया है। तीसरे स्थान पर तीन गेंदबाज - ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस), शार्दूल ठाकुर (लखनऊ सुपर जायंट्स) और मोहम्मद सिराज (गुजरात टाइटंस) - हैं, जिन्होंने 2-2 विकेट लिए हैं। ये गेंदबाज शुरुआती झटके देकर बल्लेबाजी लाइन-अप को हिलाने में माहिर रहे हैं।
Khaleel Ahmed to Markram, out Caught by Tripathi#LSGvCSK #LSGvsCSK #CSKvsLSG pic.twitter.com/WA31W0R8yZ
— Bihari Jawan (@BiharW51384) April 14, 2025
खलील की आग उगलती गेंदबाजी ने चेन्नई के लिए खेल का रुख मोड़ा है, जो अक्सर पहली गेंद से ही विपक्षी टीम को दबाव में ला देती है। वहीं, आर्चर की फॉर्म में वापसी ने राजस्थान की गेंदबाजी को और मजबूती दी है, और बोल्ट, ठाकुर व सिराज इस हाई-वोल्टेज टी20 लीग में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। टूर्नामेंट अपने पूरे शबाब पर है और फैंस उत्सुकता से देख रहे हैं कि क्या खलील अपनी बढ़त बरकरार रख पाएंगे या आर्चर और बाकी गेंदबाज इस रोमांचक जंग में उनसे आगे निकल जाएंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स : शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
लखनऊ सुपर जाइंट्स : एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी