LSG vs GT : निकोलस पूरन के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि, लखनऊ के लिए जड़ा ''शतक''
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 10:00 PM (IST)

खेल डैस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने 2022 सीजन में आईपीएल में कदम रखा था। इस दौरान निकोल्स पूरन भी उनके साथ जुड़े। इतने कम वक्त के दौरान ही निकोल्स पूरन लखनऊ की ओर से पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 101 छक्के पूरे कर लिए हैं। इस लिस्ट में मार्कस स्टोइनिस 56 छक्कों के साथ दूसरे, केएल राहुल 53 छक्कों के साथ तीसरे, क्विंटन डी कॉक 40 छक्कों के साथ चौथे, और आयुष बदोनी 38 छक्कों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। पूरन ने इस सीजन में अब तक 39 छक्के (13 मैच) लगाए है जबकि 2024 सीजन में वह 36 छक्के लगाने में सफल रहे थे।
एक सीजन में लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन
616 - केएल राहुल (2022)
560* - मिशेल मार्श (2025)
520 - केएल राहुल (2024)
511* - निकोलस पूरन (2025)
508 - क्विंटन डी कॉक (2022)
Things are heating up in the #Race2Top2 🥵
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 22, 2025
Siraj is charged up, but #NicholasPooran is letting his bat do the talking! 😎
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/f5jCzHFE2W #IPLonJioStar 👉 #GTvLSG | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/QB650HdjUH
पहली पारी खत्म होने के बाद निकोलस पूरन ने कहा कि पिछले मैच के बाद अच्छा प्रदर्शन जारी रखना अच्छा रहा, एक समूह के तौर पर यह हमारे लिए अच्छा रहा। मैंने अपना समय लेने, परिस्थितियों का सम्मान करने और फिर आगे बढ़ने की कोशिश की। वहीं, आईपीएल ब्रेक पर पूरन ने कहा कि इसने मुझे अच्छा किया। खिलाड़ियों के लिए कुछ दिन आराम करना अच्छा है। क्रिकेट को वापस आते देखना और प्रशंसकों का फिर से हमारा समर्थन करना अच्छा लगा। अपनी खराब फॉर्म पर उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य से हुआ, मैं मानकों पर खरा नहीं उतर पाया, लेकिन हर किसी का समय खराब होता है। मैंने इसे स्वीकार कर लिया है और बस मौकों का पूरा फायदा उठाना चाहता हूं और कुछ असफलताओं को स्वीकार करना चाहता हूं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स : मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, आवेश खान, विलियम ओरोर्के
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेट कीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा