नए प्रारूप के पहले दो डेविस कप फाइनल्स की मेजबानी करेगा मैड्रिड

punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 05:25 PM (IST)

मैड्रिडः डेविस कप के आयोजकों ने घोषणा की कि इस पुरुष टीम टेनिस प्रतियोगिता के नए प्रारूप के फाइनल्स के 2019 और 2020 के पहले दो सत्र की मेजबानी मैड्रिड करेगा। 

बार्सीलोना के फुटबालर गेरार्ड पिके की अगुआई वाले कोसमोस समूह ने इस नए प्रारूप का प्रस्ताव दिया था और अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने इसे अगस्त में स्वीकार किया। टेनिस सत्र के अंत में होने वाली इस प्रतियोगिता में एक हफ्ते के लिए 18 देशों के बीच एक ही स्थान पर मुकाबले होंगे।

आईटीएफ अध्यक्ष डेविड हेगर्टी ने बयान में कहा, ‘‘हमें 2019 डेविस कप फाइनल्स मैड्रिड में लाने की खुशी है।’’ नए टूर्नामेंट का आयोजन ला काया मैजिका में होगा जो मैड्रिक ओपन 2019 का आयोजन स्थल है। आयोजक 2020 में टूर्नामेंट का आयोजन इसी स्थल पर या विजिंक सेंटर में कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News