मैग्नस कार्लसन ने फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रांड स्लैम के लिए 12 मिलियन डॉलर जुटाए

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 09:53 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) विश्व के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन और जान हेनरिक बुएटनर ने घोषणा की कि उन्होंने वीसी लेफ्ट लेन कैपिटल से 12 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया है। इस नई टूर्नामेंट सीरीज में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शतरंज खिलाड़ियों को आकर्षक प्रारूप में पेश किया जाएगा, जिसका उद्देश्य शतरंज की दुनिया में क्रांति लाना है।

नए टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि $1 मिलियन प्रति इवेंट - फ्रीस्टाइल शतरंज, मैग्नस कार्लसन और जान हेनरिक बुएटनर द्वारा स्थापित एक नई पहल है , इसी वर्ष की शुरूआत में पहली फ्री स्टाइल शतरंज स्पर्धा आयोजित हुई थी जिसे खुद कार्लसन नें जीता था ।

इस सीरीज में 25 सुपर ग्रांड मास्टर्स शामिल होंगे, जिनकी रेटिंग 2725 से ऊपर है। मैग्नस कार्लसन द्वारा चुने गए नौ सुपर ग्रांड मास्टर्स विशेष रूप से इस ग्रांड स्लैम सीरीज में खेलेंगे। सभी टूर्नामेंट चुनिन्दा अच्छे स्थलों में आयोजित किए जाएंगे और खेल फिशर रैंडम प्रारूप में होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News