मालदीव के खेल मंत्री ने बेंगलुरू एफसी पर लगाया कोविड नियम तोड़ने का आरोप

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 04:09 PM (IST)

माले (मालदीव) : बेंगलुरू एफसी (बीएफसी) के ईगल्स एफसी के खिलाफ 11 मई को यहां होने वाले एएफसी कप प्ले ऑफ मुकाबले के आयोजन पर संदेह है क्योंकि मेजबान देश के खेल मंत्री ने कोविड-19 नियमों के कथित उल्लंघन पर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम को देश छोड़ने को कहा है। बीएफसी द्वारा कथित उल्लंघन की असल प्रकृति का पता नहीं चला है लेकिन खेल मंत्री अहमद माहलूफ ने इसे ‘अस्वीकार्य व्यवहार' करार दिया है। भारतीय कप्तान सुनील छेत्री की अगुआई में खेलने वाली बेंगलुरू की टीम शुक्रवार को मालदीव पहुंची थी। 

माहलूफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘बेंगलुरू एफसी का अस्वीकार्य बर्ताव, स्वास्थ रक्षा एजेंसी और एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) के कड़े दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया।' ‘हमने मालदीव फुटबॉल संघ को सूचित कर दिया है कि हम मैच का आयोजन नहीं कर सकते और उन्हें बेंगलुरू एफसी की रवानगी की तैयारी करने को कहा है। हम ग्रुप चरण के मुकाबले स्थगित करने के लिए मालदीव फुटबॉल संघ के जरिए एएफसी से बात करेंगे। 

मालदीव को प्ले आफ मुकाबले के अलावा ग्रुप डी के सभी मैचों का आयोजन करना है क्योंकि कोविड-19 महामारी को देखते हुए एएफसी एक ही स्थल पर सभी मैच कराना चाहता है। माहलूफ के ट्वीट के बाद ग्रुप डी के सभी मैचों पर भी संदेह के बादल छा गए हैं। एटीके मोहन बागान को बीएफसी और ईगल्स के बीच होने वाले प्ले आफ के विजेता से 14 मई को अपने पहले मैच में भिड़ना है। माहलूफ ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मामलों के बढ़ने और जनता के दबाव के बावजूद हमने कुछ महीनों पहले की गई अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News