लसिथ मलिंगा ने विश्व कप में बनाया तेज अर्धशतक, तोड़ डाला मैक्ग्रा-मुरलीधरन का बड़ा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 10:12 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): एंजेलो मैथ्यूज के अर्धशतक के बाद तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने विश्व कप (World Cup) के कम स्कोर वाले मैच में खिताब की दावेदार मेजबान इंग्लैंड को 20 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी। ऐसे में मैच मलिंगा ने विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। वही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) और मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) को भी पीछे छोड़ा। 

विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट 

PunjabKesari, lasith malinga photos, lasith malinga image
इन दोनों ही दिग्गज गेंदबाजों ने 30 मैच में 50 विकेट लिए थे वहीं मलिंगा ने ये कारनामा सिर्फ 26 मैच में ही कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में मलिंगा ने पारी के 33वें ओवर में जोस बटलर (10) को एलबीडब्ल्यू आउट करते ही इस आंकड़े को छू लिया। मैच में मलिंगा ने जेम्स विंस (14), जॉनी बेयरस्टो (0), जो रूट (57) और जोस बटलर (10) के विकेट अपनी झोली में डाले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News