मुक्केबाज Mary Kom की हुई सर्जरी, अभी ठीक होने में लगेंगे इतने सप्ताह

punjabkesari.in Tuesday, Aug 23, 2022 - 07:40 PM (IST)

नई दिल्ली : 6 बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एमसी मेरीकोम के बाएं घुटने की मंगलवार को सर्जरी हुई। जून में राष्ट्रमंडल खेलों के चयन ट्रायल के दौरान 48 किग्रा वर्ग के मुकाबले के शुरुआती मिनटों में ही इस अनुभवी मुक्केबाज का घुटना मुडऩे के कारण चोटिल हो गया था। यह सर्जरी मुंबई के अस्पताल में की गई।

मेरीकोम के कोच छोटे लाल यादव ने कहा- मेरीकोम के घुटने में चोट थी जिसके लिए आज मुंबई में उनकी सर्जरी हुई। चोट के कारण 39 साल की मेरीकोम राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पाईं थी जहां वह 2018 में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज बनी थी।

एशियाई चैम्पियनशिप की कई बार की स्वर्ण पदक विजेता मेरीकोम ने पिछला टूर्नामेंट टोक्यो ओलिम्पिक के रूप में खेला था जहां वह प्री क्वार्टर फाइनल में हार गईं थी। भारत की सबसे सफल मुक्केबाज मेरीकोम ने राष्ट्रमंडल खेलों पर ध्यान लगाने के लिए विश्व चैम्पियनशिप (आठ से 20 मई) में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News