बांग्लादेश के कप्तान मुर्तजा ने कहा- सिर्फ इस एक कमी के चलते हार गए मैच

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 12:05 AM (IST)

दुबईः  एशिया कप के तहत भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच को भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के 83 रनों की बदौलत आसानी से सात विकेट से जीत लिया। मैच हारने के बाद बांग्लादेश के कप्तान मुशरफ मुर्तजा बेहद निराश दिखे। उन्होंने कहा कि शुरुआती विकेट गंवाना हमारे लिए काफी महंगा साबित हुआ। अगर हम स्कोर 250 के पास भी ले जाते तो जीतने के चांस हमारे ज्यादा था। मुर्तजा ने कहा कि अगर मैच को देखें तो हमने शुरुआत में ही कुछ विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में भी हमारा ऊपरी क्रम लड़खड़ाया था, लेकिन मध्य क्रम ने इसे संभाल लिया था।

भारत के खिलाफ मैच के दौरान न तो हमारा ऊपरी क्रम चला और न ही मध्य क्रम। हालांकि, हमारे कुछ बल्लेबाज अच्छे टच में थे। लेकिन बड़ी पार्टनरशिप न करना हमारे लिए घातक साबित हुआ। सिर्फ इस कमी के कारण भारत हमारे हाथ से आसानी से मैच छीनकर ले गया। वैसे भी जब आपके सामने 50 ओवरों में सिर्फ 170 रन बचाने का लक्ष्य होता है, तो आप अपने गेंदबाजों पर ज्यादा दबाव नहीं डाल सकते। उम्मीद है कि अगले मैचों में हम गलतियां नहीं दोहराएंगे। मुर्तजा ने कहा कि भारत की गेंदबाजी हमेशा से विश्व स्तरीय रही है। अगली बार कोशिश करेंगे कि हम अच्छा खेल दिखाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News