मैक्सवेल ने बिश्नोई को मारा गजब का शॉट, गेंद गई स्टेडियम बाहर

punjabkesari.in Sunday, Oct 03, 2021 - 06:08 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी के लिए आई बेंगलुरु की टीम ने मैक्सवेल के अर्धशतक की बदौलत पंजाब के सामने 165 रन का लक्ष्य रखा। इस मैच में मैक्सवेल ने शानदार पारी खेलते हुए 33 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। इस दौरान मैक्सवेल ने मैदान में चारों ओर छक्के भी लगाए। 

पंजाब के खिलाफ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मैक्सवेल ने आक्रामक रूप दिखाया। मैक्सवेल ने अपनी 57 रन की पारी के दौरान 3 चौके और 4 छक्के लगाए। इस दौरान मैक्सवेल ने एक छक्का स्टेडियम के बाहर मार दिया। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। मैक्सवेल की पारी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी तारीफें भी हो रही हैं। 

गौर हो कि इस आईपीएल सीजन में ग्लेन मैक्सवेल अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। मैक्सवेल ने बेंगलुरु के लिए पिछली तीन पारियों से अर्धशतक लगा रहे हैं। इस आईपीएल में मैक्सवेल बल्ले से नहीं बल्कि गेंद से भी कमाल करके दिखा रहे हैं। वह अपनी गेंदबाजी के साथ विकेट्स भी निकाल रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News

Recommended News