मुंबई का खराब प्रदर्शन, दिलीप वेंगसरकर को MCA दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 22, 2021 - 07:25 PM (IST)

मुंबई : मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) जनवरी से शुरू होने वाले आगामी सत्र के लिए पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर को अपनी रणजी टीम का ‘मार्गदर्शक' नियुक्त करना चाहता है। सीमित ओवरों के दोनों घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में कोच अमोल मजूमदार के मार्गदर्शन में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद एमसीए यह कदम उठाने की तैयारी में है। कई बार का रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई इन दोनों सीमित ओवरों के घरेलू टूर्नामेंट के लीग चरण से ही बाहर हो गया था।
भारत की ओर से 116 टेस्ट खेलने एमसीए के पूर्व पदाधिकारी 65 साल के वेंगसरकर को मार्गदर्शक बनाने का विचार क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष जगदीश आचरेकर ने रखा है। एमसीए अध्यक्ष विजय पाटिल को भेजे ईमेल को आचरेकर ने लिखा कि मैं 13 दिसंबर के अपने ईमेल के संदर्भ में लिख रहा हूं जिसमें मुंबई की विभिन्न टीमों, विशेषकर सीनियर पुरुष टीम के प्रदर्शन पर चर्चा के लिए शीर्ष परिषद की आपात बैठक बुलाने की मांग की गई थी।
उन्होंने लिखा कि अब तक कोई जवाब नहीं मिला है, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि हमारी सीनियर पुरुष टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए मार्गदर्शक की नियुक्ति पर विचार किया जाए। मैं सुझाव देना चाहता हूं कि हमारे पास दिलीप वेंगसरकर सर, बलविंदर सिंह संधू सर, मिलिंद रेगे सर और राजू कुलकर्णी सर जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो इस संकट के समय में मुंबई क्रिकेट की मदद करने के लिए आगे आ सकते हैं।
इसके बाद मंगलवार को यहां एमसीए बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई। इस मामले की जानकारी रखने वाले एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शीर्ष परिषद की शुरुआती बैठक के बाद डॉ. पाटिल ने वेंगसरकर से बात की और उनसे रणजी टीम का मार्गदर्शक बनने का आग्रह किया। वेंगसरकर को प्रतिभा पहचानने में महारत हासिल है और वह राष्ट्रीय चयन समिति के भी पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। अभी मुंबई टीम के कोच घरेलू स्तर के दिग्गज खिलाड़ी रहे मजूमदार है और रणजी ट्रॉफी में टीम को एलीट ग्रुप सी में कर्नाटक, दिल्ली, हैदराबाद, उत्तराखंड और महाराष्ट्र के साथ रखा गया है और टीम लीग चरण के अपने मैच कोलकाता में खेलेगी।
बता दें कि भारतीय टीम ने 2018-19 में पहली बार आस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती थी तो टीम इंडिया एशिया की पहली टीम बनी थी, जिसने आस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में हराया था। भारत ने वो सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। इसके अलावा 2020-21 के दौरे पर भी आस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज का यही नतीजा था और भारत ने ही 2-1 से दोबारा सीरीज जीती थी।