इंग्लैंड की टीम ने मैक्ग्रा को किया प्रभावित, कहा- वह विश्वकप का प्रबल दावेदार

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 07:26 PM (IST)

लंदन : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा है कि इंग्लैंड 30 मई से शुरु हो रहे विश्वकप का प्रबल दावेदार है और अपनी जमीन पर वह अन्य टीमों की तुलना में सबसे मजबूत है। मैक्ग्रा ने कहा, ‘मेरे हिसाब से इंग्लैंड इस कप का प्रबल दावेदार है और वह इस टूर्नामेंट में अच्छा कर सकता है। जाहिर है कि मैं हमेशा पक्षपाती नहीं हो सकता। लेकिन अगर आप हाल के फॉर्म को देखें तो इंग्लैंड की टीम ने मुझे काफी प्रभावित किया है। इस टीम ने कई बड़े स्कोर बनाए हैं। कई टीमें शुरुआत के और अंत के 15 ओवर में अच्छा प्रदर्शन करती हैं लेकिन भारत और इंग्लैंड पूरे 50 ओवर तक मैच में बने रहते हैं और यह ट्वंटी-20 क्रिकेट का प्रभाव है।'

पूर्व गेंदबाज ने कहा, ‘मैंने यह कभी नहीं कहा कि इंग्लैंड विश्वकप जीतने जा रही है। लेकिन हां यह टीम इस कप की प्रबल दावेदार है और उसे उसकी जमीन पर हराना थोड़ा मुश्किल है लेकिन दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया है जो बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है।' विश्वकप की दावेदारी पर उन्होंने कहा, ‘भारत और इंग्लैंड यह दो टीमें हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दक्षिण अफ्रीका हमेशा से ही बेहतरीन टीम रही है और वेस्टइंडीज की टीम छुपा रुस्तम है, यह टीम अच्छा भी कर सकती है और बुरा भी। ऐसा ही हाल पाकिस्तान का है। मेरे ख्याल से यह काफी अच्छा टूर्नामेंट रहेगा। इंग्लैंड और भारत को हराना थोड़ा मुश्किल है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के फॉर्म को देखकर लगता है कि हम इस टीम को फाइनल में देखेंगे।' 

मैक्ग्रा ने कहा, ‘मुझे थोड़ी चिंता इस बात की थी कि ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान को कैसे आगे बढ़ाएगी लेकिन टीम के हाल के फॉर्म ने मुझे बेहद प्रभावित किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने माहौल के विपरीत परिस्थतियों के बाद भी शानदार प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि यह टीम फाइनल में जाएगी, भारत के पास भी एक अच्छी वनडे टीम है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News