मेदवेदेव को खेल भावना के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा भारी, लगा 9000 डालर का जुर्माना

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2019 - 02:27 PM (IST)

न्यूयार्क : रूस के पांचवें वरीय दानिल मेदवेदेव पर शुक्रवार को खेल भावना के खिलाफ टिप्पणी करने और अभद्र व्यवहार के लिए अमेरिकी ओपन द्वारा 9,000 डालर का जुर्माना लगाया गया। मेदवेदेव ने स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को हराकर साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में प्रवेश किया।

लोपेज के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने बाल-व्वाय से गुस्से में तौलिया छीना और फिर अपना रैकेट फेंकते हुए बीच की अंगुली दिखाई, जिसे संहिता का उल्लंघन माना गया। मेदवेदेव की इस हरकत को चेयर अंपायर दामेन दुमुसोइस नहीं देख सके लेकिन टेलीविजन पर उनके इस व्यवहार को देखा गया।

मैच के दौरान दर्शकों ने मेदवेदेव की हूटिंग की। मेदवेदेव पर खेल भावना के विपरीत व्यवहार करने के लिए 5,000 डालर और अभद्र व्यवहार के लिए 4,000 डालर का जुर्माना लगाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News