मेदवेदेव हाले टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 10:53 AM (IST)

हाले (जर्मनी) : शीर्ष वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने इल्या इवाश्का को एक सप्ताह में दूसरी बार पराजित करके हाले ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। विश्व रैंकिंग में फिर से नंबर एक पर काबिज होने वाले रूसी खिलाड़ी मेदवेदेव ने बेलारूस के इवाश्का को 7-6 (4), 6-3 से हराया। 

उन्होंने पहले सेट में 5-4 के स्कोर पर तीन सेट प्वाइंट बचाकर जीत दर्ज की। मेदवेदेव का अगला मुकाबला सातवीं वरीयता प्राप्त रॉबर्टो बॉतिस्ता आगुट से होगा, जिन्होंने क्वालीफायर टालोन ग्रिक्सपुर को 6-7 (6), 6-4, 6-2 से पराजित किया। आठवीं वरीयता प्राप्त कारेन खाचानोव और जर्मनी के ऑस्कर ओट्टे भी आगे बढ़ने में सफल रहे। खाचानोव ने लास्लो जेरे को 7-6 (4), 6-4 से जबकि ओट्टे ने निकोलोज बेसिलशविली को 4-6, 6-0, 7-6 (3) से हराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News