‘पहला विकेट’ निकालना है मिशेल स्टार्क को बेहद पसंद, तोड़ चुके हैं डेनिस लिली का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 06:34 PM (IST)

जालन्धर : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क पर्थ टेस्ट में भारतीय सलामी बल्लेबाजी मुरली विजय को अपनी शानदार इन स्विंग गेंद पर बोल्ड कर लंबा समय तक चर्चा में रहे। स्टार्क ने इस गेंद के साथ ही एक शानदार रिकॉर्ड के मामले में ऑस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि स्टार्क अब तक अपने क्रिकेट करियर (टेस्ट, वनडे, टी-20) में 74 बार सलामी बल्लेबाज की विकेट निकालने में कामयाब रहे हैं। इससे पहले डेनिस लिली 73 बार सलामी बल्लेबाज को पवेलियन लौटा चुके हैं।
PunjabKesarisports

यह है रिकॉर्ड लिस्ट (टेस्ट, वनडे, टी-20 मिलाकर) 
ग्लेन मैकग्राथ 174
ब्रेट ली 148
क्रेग मैकर्डमोट 84
मिशेल स्टार्क 74
डेनिस लिली 73

मिशेल स्टार्क कर रहे हैं सबसे तेज गेंदबाजी

PunjabKesarisports

भारत और ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा सीरीज में भले ही सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह के नाम पर हो लेकिन बात अगर औसत तेज गेंदबाजी की जाए तो मिशेल ने यहां भी बाजी मार ली है। पर्थ टेस्ट में मिशेल ने पहले 10 ओवरों में 149.84 किमी./घंटा की रफ्तार से गेंदें फेंकी जो बाकी अन्य गेंदबाजों की औसत से ज्यादा थी।

देखें मिशेल स्टार्क ने कैसे उड़ाई मुरली की गिल्लियां


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News