मोहम्मद हफीज कोरोना जांच में फिर निकले पॉजिटिव, PCB कर सकता है कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 10:07 AM (IST)

कराची: पॉजिटिव, निगेटिव और पॉजिटिव, मोहम्मद हफीज की कोरोना वायरस जांच की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पृथकवास प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है। हफीज को बोर्ड द्वारा कराए गए पहले दौर के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। 

PunjabKesari
रविवार को इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो रहे 29 खिलाड़ियों का टेस्ट कराया गया था। हफीज के अलावा नौ खिलाड़ियों और एक अधिकारी का नतीजा पॉजिटिव आया था। अगले ही दिन हफीज ने एक ट्वीट में निजी चिकित्सा केंद्र की रिपोर्ट पोस्ट की जिसमें नतीजा निगेटिव था। बोर्ड पृथकवास में रहने से हफीज के इनकार से पहले ही खफा है। 

PunjabKesari
बोर्ड के सूत्रों के अनुसार शौकत खानम अस्पताल में हफीज का फिर से टेस्ट हुआ जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बोर्ड ने कहा कि वह सभी टेस्ट के नतीजे शनिवार को बताएगा। सूत्र के अनुसार हफीज अगर पॉजिटिव पाया जाता है तो बोर्ड उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है क्योंकि उसने पृथकवास में जाने की बजाय दूसरा टेस्ट कराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News