Breaking : मोहम्मद शमी कोविड-19 पॉजीटिव आए, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से हुए बाहर

punjabkesari.in Saturday, Sep 17, 2022 - 11:29 PM (IST)

खेल डैस्क : मोहम्मद शमी को आगामी भारत-ऑस्ट्रेलिया ट्वंटी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए हैं। इसी कारण वह मोहाली नहीं आ पाए जहां भारत टीम ने 20 सितंबर को ऑस्टे्रलियाई  टीम के खिलाफ मैच खेलना था। शनिवार (17 सितंबर) को टीम के मोहाली पहुंचने पर इसकी जानकारी बीसीसीआई और टीम प्रबंधन के संबंधित अधिकारियों तक पहुंच गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पंजाब पहुंच गई है। बता दें कि सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को नागपुर में तो तीसरा 25 सितंबर को हैदराबाद में होगा।

शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेंगे या नहीं, यह भी उनके कोविड संक्रमण से उबरने पर निर्भर है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैच क्रमश: 28 सितंबर, 2 अक्टूबर और 4 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी और इंदौर में होने हैं। 

Mohammed Shami, Covid 19 positive, IND vs AUS, Team india, cricket news in hindi, sports news, मोहम्मद शमी, कोविड 19 सकारात्मक, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

टी-20 विश्व कप के बीसीसीआई द्वारा घोषित टीम में शमी रिजर्व में रखे गए थे। इसको लेकर क्रिकेट फैंस ने विरोध भी जताया था। बढ़ते विरोध के बाद बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि बोर्ड अभी भी शमी पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा था कि सभी टीमों ने विश्व कप के लिए अपनी टीमों की फाइनल लिस्ट 10 अक्टूबर तक भेजनी है। इसमें अगर फेरबदल की गुंजाइश होगी, तो कर लिया जाएगा। लेकिन इससे पहले ही शमी के कोविड-19 पॉजीटिव की खबर सामने आ गई है। 

Mohammed Shami, Covid 19 positive, IND vs AUS, Team india, cricket news in hindi, sports news, मोहम्मद शमी, कोविड 19 सकारात्मक, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

अब 4 तेज गेंदबाज हुए फाइनल 
शमी के बाहर होन से अब टी-20 विश्व कप में भारत के लिए चार तेज गेंदबाज फाइनल हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। टी-20 विश्व कप 16 अक्टूबर से शुरू होना है। फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा।

टी - 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News