इतने केले तो बंदर नहीं खाते... वसीम अकरम ने किया पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ट्रोल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 03:22 PM (IST)

खेल डैस्क : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ हालिया हार मिलने से पाकिस्तानी समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है। न्यूजीलैंड ने जब बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया तो पाकिस्तान आईसीसी प्रतियोगिता से भी बाहर हो गया। पाकिस्तान की आखिरी बड़ी ट्रॉफी 2017 में आई थी जब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था। यह आखिरी वनडे मैच भी है जो पाकिस्तान ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ जीता था। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में जब एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम ने भारत से मैच गंवाया तो पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भारत के खिलाफ मैच में लिए आहार के कारण आलोचना की।

अकरम ने मैच के बाद एक शो में कहा कि मुझे लगता है कि यह पहला या दूसरा ड्रिंक्स ब्रेक था और खिलाड़ियों के लिए केले से भरी प्लेट थी। इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते। और यह उनका खाना है। अगर हमारे कप्तान इमरान खान होते, तो वह मुझे इस पर डांट देते। अकरम ने पाकिस्तान टीम पर पुरातन क्रिकेट खेलने का भी आरोप लगाया। दुबई में भारत से अपनी टीम की हार के बाद वसीम अकरम ने कहा कि कठोर कदमों की जरूरत है। हम सदियों से सफेद गेंद में पुरानी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसे बदलने की जरूरत है। निडर क्रिकेटरों, युवा खिलाड़ियों को टीम में लाओ। अगर आपको पांच-छह बदलाव करने हैं तो कृपया करिए। अगले छह महीने तक आप हारते रहेंगे। यह ठीक है, लेकिन अभी से विश्व टी20 2026 के लिए टीम बनाना शुरू कर दें।

अकरम ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर लगातार विफलताओं के लिए पाकिस्तान की गेंदबाजी इकाई की आलोचना करते हुए कुछ चौंकाने वाले आंकड़े बताए। उन्होंने कहा कि बहुत हो गया। आपने उन्हें स्टार बना दिया है। पिछले पांच वनडे मैचों में पाकिस्तान के गेंदबाज 60 की औसत से 24 विकेट लेने में सफल रहे हैं। यानी प्रति विकेट 60 रन। हमारा औसत ओमान और अमेरिका से भी खराब है। वनडे खेलने वाली 14 टीमों में पाकिस्तान का गेंदबाजी औसत दूसरा सबसे खराब है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News