Monty Panesar Birthday : इंगलैंड के स्पिनर के यह 3 विवादित किस्से क्या जानते हैं आप?

punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 02:35 PM (IST)

खेल डैस्क : इंगलैंड के नामी स्पिनर मोंटी पनेसर 40 साल के हो गए हैं। यूनाइटेड किंगडम के ल्यूटन में जन्मे मोंटी ने इंगलैंड की ओर से खेलते हुए 50 टेस्ट में 167 विकेट लीं। वह जब खेलते थे तो उनके फैंस नकली मुंछ और दाढ़ी के साथ पटका बांधकर मैदान में उन्हें चीयर्स करने आते थे। पनेसर की निजी जिंदगी कई उतार-चढ़ाव से भरी रही है। आइए जानते हैं उनके जीवन के तीन सबसे विवादित किस्सों के बारे में-

बाऊंसर पर कर दिया पेशाब

Monty Panesar Birthday, Monty Panesar, Controversial tales of Monty Panesar, मोंटी पनेसर का जन्मदिन, मोंटी पनेसर, मोंटी पनेसर के विवादास्पद किस्से
मोंटी क्लब बाऊंसर पर पेशाब करने के चलते भी चर्चा में आए थे। एक नाइट क्लब में पहुंचे मोंटी पर यह आरोप लगा था। मामला आम लोगों के सामने तब आया जब मोंटी क्लब से बाहर भागते हुए दिखे। बाऊंसर उनका पीछा कर रहे थे। बाद में पता चला कि मोंटी ने शर्मनाक हरकत की है। मौके पर पुलिस बुलाई गई जिन्होंने मोंटी को हिरासत में ले लिया। इंगलैंड का स्पिनर 90 पाऊंड फाइन देकर बचा था। 

कार पार्किंग विवाद के बाद शादी टूटी

Monty Panesar Birthday, Monty Panesar, Controversial tales of Monty Panesar, मोंटी पनेसर का जन्मदिन, मोंटी पनेसर, मोंटी पनेसर के विवादास्पद किस्से
इंगलैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर ने इंगलैंड में ही फार्मासिस्ट गुरशरण से शादी की। तब मोंटी ससेक्स क्लब के साथ खेल रहे थे। दो साल बाद ही उनका पत्नी के साथ कार पार्किंग में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुरशरण ने पुलिस को मौके पर बुला लिया। मोंटी को हिरासत  में ले लिया गया लेकिन गुरशरण द्वारा कोई लिखित शिकायत न देने पर उन्हें रिहा कर दिया गया। इसके बाद दोनों के रिश्ते में तनाव बढ़ गया। मामला तलाक के लिए कोर्ट में पहुंच गया। पनेसर ने शादी बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। 

कश्मीर प्रीमियर लीग में लेना चाहते थे हिस्सा

Monty Panesar Birthday, Monty Panesar, Controversial tales of Monty Panesar, मोंटी पनेसर का जन्मदिन, मोंटी पनेसर, मोंटी पनेसर के विवादास्पद किस्से
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान कश्मीर प्रीमियर लीग करवाना चाहता था जिसमें खेलने के लिए मोंटी पनेसर ने हामी भर दी। लेकिन इस बाबत जब बीसीसीआई को पता चला तो उन्होंने लीग में खेलने वाले तमाम  क्रिकेटरों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी। बीसीसीआई का रुख देखकर मोंटी भी पीछे हट गए। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि बीसीसीआई ने उन खिलाडिय़ों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है जो कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलेंगे। मैं भारत में काम करना चाहता हूं इसलिए मैंने सोचा कि ‘कश्मीर प्रीमियर लीग’ में न खेलना ही बेहतर होगा।

मोंटी का करियर
टेस्ट : 50 : 167 विकेट
वनडे : 26, 13 विकेट
प्रथम श्रेणी के : 219 मैच, 709 विकेट
लिस्ट-ए : 85 मैच, 83 विकेट


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News