वनडे में AUS के खिलाफ कोहली पूरे करेंगे 2 हजार रन, ये है सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 02:41 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं जहां उसे तीन मैचों की वनडे, तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। इसकी शुरूआत 27 नवम्बर से वनडे सीरीज से शुरू होगी जो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में कोहली के पास 2000 रन पूरे करने का मौका होगा जिसके लिए उन्हें 90 रन की जरूरत है। 

वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 3077 रन बनाए हैं। दूसरे नम्बर पर ओपनर रोहित शर्मा का नाम आता है जिन्होंने अभी तक 2208 रन बनाए हैं। हालांकि वह हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे नहीं खेल पाएंगे। वहीं तीसरे नम्बर पर कोहली हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में अब तक 1910 रन बनाए हैं। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल 

वनडे - पहला मैच 27 और दूसरा मैच 29 नवम्बर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा जबकि तीसरा मैच 2 दिसम्बर को मनुका ओवल, कैनबरा में खेला जाएगा। 

टी20 इंटरनेशनल - वनडे के बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच 4 दिसम्बर को मनुका ओवल, कैनबरा में, दूसरा और तीसरा मैच 6 और 8 दिसम्बर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। 

टेस्ट - ऐतिहासिक बार्डर-गावस्कर टेस्ट की शुरूआत 17-21 दिसम्बर तक होगा। पहला मैच डे-नाइट टेस्ट होगा जो एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 26-30 दिसम्बर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, तीसरा टेस्ट 7-11 जनवरी 2021 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और अंतिम व चौथा मैच 15-19 जनवरी को गाबा, ब्रिसबेन में खेला जाएगा। गौर हो कि टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News