पूर्व चयनकर्ता MSK प्रसाद का बड़ा बयान, कहा- आपको दिग्गजों को खिलाफ भी कड़े फैसले लेने पड़ते हैं
punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 01:12 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय चयनकर्ता एमएसक अपने कार्यकाल के दौरान काफी चर्चा में रहे। मुख्य चयनकर्ता के तौर पर उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए जिस कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। लेकिन अंबाती रायुडू और विजय शंकर के चयन पर उन्हें मीडिया की सुर्खियों में ला दिया। अब एम.एस.के प्रसाद ने बयान देते हुए कहा कि मैंने क्रिकेट दिग्गजों के खिलाफ कई फैसले लिए हैं।
एम.एस.के प्रसाद ने कहा कि आपको एक चयनकर्ता के तौर पर कई बार सख्त फैसले लेने पड़ते हैं वह भी इस खेल के दिग्गज खिलाड़ियों के खिलाफ। ताकि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सही दिशा में जाए। एक चयनकर्ता का सबसे महत्वपूर्ण काम होता है कि सही उत्तराधिकारी का चुनाव करना। आपको फैसले लेते समय भावुक नहीं होना है और सख्त फैसले लेने पड़ते हैं।
एम.एस.के प्रसाद ने आगे कहा कि चयनकर्ता होने के कारण मेरा काम है भारतीय टीम का उत्तराधिकारी बनाना है। कोई दूसरा धोनी या सचिन (तेंदुलकर) नहीं हो सकता क्योंकि वे बहुत ही अनोखे हैं और उनका योगदान अमूल्य है और इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता।