टेस्ट टीम से बाहर मुरली विजय ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ठोका तूफानी शतक

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 06:52 PM (IST)

जालन्धर : ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया से बाहर किए गए मुरली विजय ने आखिरकार डोमेस्टिक टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 में तूफानी शतक जड़कर सबका ध्यान खींच लिया है। तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज ने खराब फॉर्म को पीछे पिछाड़ते हुए शनिवार को मेघालय के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान महज 67 गेंद पर 107 रन की तूफानी पारी खेली। विजय ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 9 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। मुरली विजय के टी-20 करियर का ये तीसरे शतक है। जबकि तमिलनाडु की ओर से पहला।

मुरली विजय ने कहा था काबिलियत के दम पर करूंगा वापसी
मैच से पहले मुरली विजय ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि भले ही वह टीम इंडिया से बाहर है लेकिन उन्हें भरोसा है कि वह अपनी काबिलियत के दम पर वापसी करने में सफल हो जाएंगे। मुरली ने कहा कि मैंने पर्थ टेस्ट के दौरान दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन किया था। मैं निराश नहीं हूं, लेकिन दुखी हूं। मैंने भारत के लिए टेस्ट में लगभग 4000 रन बनाए हैं और मुझे इसकी खुशी है। मैंने उस वक्त रन बनाए थे जब वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी टीम के स्टार थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News