बांग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 11:49 AM (IST)

दुबई : बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने बुधवार को अपने वनडे इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया। मुशफिकुर ने सोशल मीडिया पर अपनी घोषणा करते हुए कहा कि पिछले कुछ सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहे, जब बांग्लादेश आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बिना जीत के बाहर हो गया, यह बात आईसीसी मीडिया रिलीज के अनुसार कही गई है। 

मुशफिकुर ने अपने बयान में कहा, 'मैं आज से वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। वैश्विक स्तर पर हमारी उपलब्धियां सीमित रही होंगी, लेकिन एक बात तो तय है: जब भी मैं अपने देश के लिए मैदान पर उतरा, मैंने समर्पण और ईमानदारी के साथ 100% से अधिक दिया।' 

मुशफिकुर ने 2005 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और उसके अगले साल 2006 में उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया था। अपने वनडे करियर के एक साल बाद ही उन्होंने 2007 के ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप में भारत के खिलाफ 56* रन की शानदार पारी खेली थी, जिसमें बांग्लादेश ने भारत को वैश्विक मंच पर चौंका दिया था। मुशफिकुर ने इस प्रारूप में कई उपलब्धियां हासिल कीं और अपनी टीम का नेतृत्व भी किया। 

उन्होंने अपने 274 मैचों के करियर में 9 शतक और 49 अर्द्धशतक के साथ 7795 वनडे रन बनाए। उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ हफ़्ते मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहे हैं और मुझे एहसास हुआ है कि यही मेरी नियति है। मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने प्रशंसकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिनके लिए मैंने पिछले 19 सालों से क्रिकेट खेला है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News