मुश्ताक ने पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया को दिया धन्यवाद, कहा- यह श्रृंखला रोचक होगी

punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 10:38 AM (IST)

कराची : पाकिस्तान के मुख्य कोच सकलेन मुश्ताक ने ऐतिहासिक श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा करने पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को धन्यवाद दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर 27 फरवरी को पहुंचेगी और यहां उसे तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मैच खेलना है। 

मुश्ताक ने कहा, ‘मैं 24 साल बाद पाकिस्तान आने के लिए ऑस्ट्रेलिया को धन्यवाद देता हूं। मुझे यकीन है कि यह रोचक श्रृंखला होगी।' उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में सभी चाहते हैं कि क्रिकेट टीमें यहां आकर खेलें। हम खुल दिल से पूरी दुनिया का इस्तकबाल करते हैं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News