सौरव गांगुली की पूर्व गर्लफ्रैंड रही नगमा को भाया सना का ट्विट, लिखी यह बात

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2019 - 07:51 PM (IST)

नई दिल्ली : बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सीएए पर हो रहे विरोध को सही करार दिया है। सना की इस पोस्ट पर विवाद शुरू हुआ तो सामने आए सौरव गांगुली ने सोशल मीडिया पर सफाई दी थी कि वो (सना) अभी छोटी है उसे इससे दूर रखे। लेकिन अब बॉलीवुड की अभिनेत्री के अलावा कांग्रेसी नेता नगमा ने उन्हें सोशल मीडिया पर सना के बारे में सलाह दी है। उन्होंने लिखा है- वो जो भी बोलना चाहती हैं, उसे बोलने थे। उसके विचारों की अभिव्यक्ति करने से आप मत रोकें।

Nagma, ex-girlfriend of Sourav Ganguly, liked Sana's tweet, wrote this

नगमा ने एक ट्विट करते हुए लिखा है कि मैं सना गांगुली को बधाई देती हूं कि वह देश में बन रही स्थिति पर बोली। उसके लिए मैं सौरव गांगुली से आग्रह करती हूं कि उसे अपने विचारों को स्वतंत्र रूप से साझा करने की अनुमति दें। उन्हें उसके विचारों को प्रोत्साहित करने रहना चाहिए ताकि ये सब बात होने से यह साफ हो सके कि वो अब वोट देने के योग्य हो चुकी है।

Nagma, ex-girlfriend of Sourav Ganguly, liked Sana's tweet, wrote this

बता दें कि सन 2000 के आसपास सौरव गांगुली और नगमा के बीच प्रेम संबंधों की खबरें सामने आई थीं। कहा गया कि सौरव अपनी पत्नी को तलाक देने वाले हैं। आखिरकार दोनों ने अपने करियर पर ध्यान देने के लिए अलग होने का फैसला कर लिया। यह सारी बातें कुछ साल पहले खुद नगमा ने ही एक इंटरव्यू में कही थीं। 

Nagma, ex-girlfriend of Sourav Ganguly, liked Sana's tweet, wrote this

बता दें कि सना ने इंस्टाग्राम पर खुशवंत सिंह के उपन्यास ‘द एंड आफ इंडिया’ से कुछ पंक्तियां पोस्ट की थीं। इसमें लिखा था- नफरत की बुनियाद पर खड़ा किया गया आंदोलन लगातार भय और संघर्ष का माहौल बनाकर ही जीवित रह सकता है। जो यह सोचते हैं कि मुसलमान या ईसाई नहीं होने की वजह से वे सुरक्षित हैं तो वे मूर्खों की दुनिया में जी रहे हैं। 

Nagma, ex-girlfriend of Sourav Ganguly, liked Sana's tweet, wrote this

इसमें यह भी कहा गया, ‘संघ पहले ही से वामपंथी इतिहासकारों और पश्चिमोन्मुखी युवाओं को निशाना बना रहा है। कल स्कर्ट पहनने वाली महिलाओं, मांस खाने वाले लोगों, शराब पीने, विदेशी फिल्में देखने वालों से भी नफरत में बदल जाएगा। दंतमंजन की जगह टूथपेस्ट का इस्तेमाल करो, वैद्य की जगह एलोपैथिक डाक्टर के पास जाओ, जय श्रीराम का नारा लगाने की बजाय हाथ मिलाओं या चुंबन दो। कोई भी सुरक्षित नहीं है। अगर भारत को जिंदा रखना है तो हमें यह समझना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News