ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के बाद कोच से अलग हुई No.1 टेनिस खिलाड़ी ओसाका

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 03:03 PM (IST)

तोक्यो : विश्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के एक सप्ताह बाद अपने कोच साशा बेजिन से अलग हो गई। जापान की इस 21 साल की खिलाड़ी ने सोमवार को कहा, ‘मैं अब साशा के साथ काम नहीं कर रही हूं। मैं उनके योगदान के लिए उन्हें शुक्रिया करती हूं और अच्छे भविष्य की कामना करती हूं।’ दोनों के अलग होने की कोई वजह नहीं बताई गई है।

PunjabKesari

बाजिन ने कहा, ‘शुक्रिया नाओमी। मैं हमेशा आपसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद रखूंगा। हमारा सफर शानदार था। मुझे इस यात्रा का हिस्सा बनाने के लिए शुक्रिया।’ जर्मनी के बेजिन एक साल से कुछ ज्यादा समय तक नाओमी के कोच रहे। जिस दौरान नाओमी अमेरिकी ओपन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन के रूप में लगातार दो ग्रैंडस्लैम जीतने के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची। बेजिन इससे पहले दिग्गज सेरेना विलियम्स के अभ्यास जोड़ीदार रह चुके है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News