सुनील नरेन जीरो पर हुए आउट, अपने नाम किया यह शर्मनाक रिकॉर्ड

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 10:33 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाईट राईडर्स की टीम ने पंजाब की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब की टीम को 123 रन पर ही रोक दिया। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने आई कोलकाता की शुरूआत खराब रही और टीम ने जल्दी ही अपने सलामी बल्लेबाजों को खो दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सुनील नरेन कुछ नहीं कर पाए और वह भी शून्य पर आउट हो गए। वह आईपीएल में कोलकाता नाईट राईडर्स के लिए सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

शुभमन गिल के आउट होने के बाद सुनील नरेन को बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजा गया। कप्तान मोर्गन ने उन्हें तेजी से रन बनाने के लिए ऊपर भेजा ताकि शुरूआती झटके से टीम उबर पाए और पावरप्ले का फायदा उठाए। लेकिन कप्तान मोर्गन की यह रणनीति कारगार नहीं सिद्ध हो पाई। अर्शदीप ने नरेन को पहली ही गेंद पर बिश्नोई के हाथों कैच आउट करवाया। इसके साथ ही नरेन ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया है। सुनील नरेन कोलकाता के लिए आईपीएल में 10 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। इस मामले में उन्होंने कोलकाता के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की बराबरी कर ली है। देखें आंकड़े -

आईपीएल में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी 

10 - सुनील नरेन
10 - गौतम गंभीर
8 - पीयूष चावला
8 - यूसुफ पठान
8 - मनोज तिवारी

कोलकाता नाईट राईडर्स को दो बार आईपीएल का खिताब जीताने वाले गौतम गंभीर आईपीएल में टीम के लिए सबसे अधिक बार शून्य पर आउट हुए हैं। गंभीर आईपीएल में कोलकाता के लिए 10 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। वहीं सुनील नरेन ने भी इस मामले में अपने पूर्व कप्तान की बराबरी कर ली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News