लिटन दास से भी पिट गए तेज गेंदबाज नसीम शाह, छक्का तो गया स्टेडियम से बाहर

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 08:34 PM (IST)

खेल डैस्क : रावलपिंडी के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अपना हुनर दिखाया है। टेस्ट में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 16 रन पर तीन विकेट के झटकों से उभरकर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। लेकिन बांग्लादेश ने भी वापसी में जोरदार जवाब दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश 5 विकेट पर 316 रन बना चुका है। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शदनाम इस्लाम ने 93 तो मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम और लिटन दास ने अर्धशतक ठोके।

टेस्ट मैच की एक खासियत बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास द्वारा पाकिस्तान के सबसे तेज गेंदबाजों में शामिल नसीम शाह की पिटाई करना भी रहा। 89वें ओवर में जब नसीम शाह पूरे जोश के साथ लिटन दास को बाऊंसर मारने की कोशिश कर रहे थे तब बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर नसीम शाह की गेंदों को भेजा। लिटन ने नसीम के ओवर की शुरूआत चौके से की। उन्होंने दूसरे गेंद पर चौका लगाया। चौथी गेंद पर नसीम जब राऊंड द लैग आए तो लिटन ने पुल शॉट से ऐसा गजब छक्का मारा कि गेंद स्टेडियम से बाहर जा गिरी। इससे अगली गेंद पर लिटन ने एक और चौका मारकर नसीम की बची लय भी गंवा दी। उक्त ओवर में कुल 18 रन बने। लिटन ने 52 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। वह 8 चौके और एक छक्का लगाने के साथ अभी नाबाद हैं। 

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News