100वें टेस्ट में विशेष जूते पहनकर उतरे नाथन लियोन, रोहित शर्मा का अहम विकेट निकाला
punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 12:20 PM (IST)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन गाबा के मैदान पर अपने 100वें टेस्ट को यूनीक तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं। मैच के दूसरे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का अहम विकेट चटकाने वाले लियोन इस दौरान खास डिजाइन वाले जूते पहनकर मैदान पर उतरे हैं जिसपर लियोन 100 लिखा हुआ है। आशंका है कि वह इसी मैच के दौरान अपने 400 विकेट भी पूरे कर लेंगे।
Nathan Lyon's 100th test match!?? pic.twitter.com/mKAw9bPtEV
— Jittu Varghese (@jittuvarghese13) January 16, 2021
लियोन को मिला था गार्ड ऑफ ऑनर
लियोन अपने 100वें टेस्ट में उतरे हैं। ऐसे में उनके साथियों ने उनका गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया था।
Australia's squad formed a guard of honour for Nathan Lyon, who's playing his 100th Test match ??#AUSvIND #cricket #cricketunplugged #cricketwithanis #NathanLyon
— Anis Sajan (@mrcricketuae) January 15, 2021
?? source: cricbuzzofficial pic.twitter.com/9ipnSjASPH
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
708 शेन वार्न
563 ग्लेन मैकग्राथ
397 नाथन लियोन*
355 डेनिस लिली
313 मिचेल जॉनसन
(*रोहित की विकेट निकालने तक)
कम प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 100+ टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर
2 डैनियल विटोरी (113 टेस्ट)
3 वसीम अकरम (104)
5 नाथन ल्योन (100)
7 क्लाइव लॉयड (110)
7 शेन वार्न (145)