शाकिब के टेस्ट से संन्यास लेने पर राष्ट्रीय चयनकर्ता ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 10:11 PM (IST)

मस्कट : शाकिब अल हसन भले ही सीमित ओवरों के अपने करियर को लंबा खींचने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और मौजूदा राष्ट्रीय चयनकर्ता हबीबुल बशर ने कहा कि उन्हें अब भी प्रत्येक प्रारूप में इस स्टार ऑलराउंडर की जरूरत है। बांग्लादेश ने हाल में विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड को उसकी धरती पर हराकर नया इतिहास रचा और यह जीत उसने शाकिब के बिना दर्ज की जिन्होंने श्रृंखला से हटने का फैसला किया था।

बशर ने कहा कि मैं निश्चित तौर पर शाकिब को तीनों प्रारूपों में खेलते हुए देखना पसंद करूंगा। लेकिन आजकल बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) में इतनी अधिक क्रिकेट खेली जा रही है तो इन खिलाडिय़ों को भी कुछ समय अपने लिए बिताने की जरूरत पड़ती है। बांग्लादेश के लिए तीनों प्रारूपों में खेलने वाले 34 वर्षीय आलराउंडर शाकिब ने कहा था कि अब टेस्ट क्रिकेट में खेलने को लेकर विचार करने का समय आ गया है। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बीच बीच में लगातार विश्राम लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News