नवदीप सैनी के कंधे की होगी स्कैनिंग, श्रीलंका खिलाफ लगी थी चोट

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 10:46 PM (IST)

कोलंबो : भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को अपने बायें कंधे की चोट की स्थिति जानने के लिए स्कैन कराना पड़ेगा। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए चोट लग गई थी। सैनी ने मैच में एक भी ओवर नहीं किया था। उन्हें श्रीलंकाई पारी के 19वें ओवर में कंधे पर चोट लगने के बाद मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। दिल्ली के इस तेज गेंदबाज को तीसरे मैच के लिए अंतिम एकादश से बाहर रखा गया है और यह देखना होगा कि यह चोट खरोंच मात्र है या फिर गंभीर है जिसके कारण उन्हें लंबे समय तक बाहर रहना पड़ सकता है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा कि नवदीप सैनी का कंधा श्रीलंका के खिलाफ 28 जुलाई को दूसरे टी20 के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए चोटिल हो गया था। उन्हें चोट की स्थिति पता करने के लिेय स्कैन कराना पड़ सकता है। मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए है।

कृणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत के आठ खिलाड़ी पृथकवास में थे। भारतीय टीम चार विकेट से मुकाबला हार गई। भारतीय गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि नवदीप के मामले में मेडिकल टीम नजर रखे हुए है। हम हालात का आकलन करेंगे और उसके अनुसार ही फैसला लेंगे। फैसला लेने पर चयनकर्ताओं और कोच को बता दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News