ब्रेक के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी: चिंगलेनसाना

punjabkesari.in Wednesday, Dec 09, 2020 - 05:22 PM (IST)

बेंगलुरु : भारतीय हॉकी टीम के अनुभवी मिडफिल्डर चिंगलेनसाना सिंह कंगुजम ने कहा है कि 12 दिसंबर को समाप्त हो रहे राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के बाद मिले अवकाश के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना खिलाड़यिों की खुद की जिम्मेदारी होगी।

चिंगलेनसाना ने कहा, ‘जब हम अवकाश के दौरान घर लौटें तो सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत अहम होगा। हमें अपने कोचिंग स्टाफ और हॉकी इंडिया से मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसे हमें घर लौटते समय इसका पालन करना है। हम बायो बबल के बाहर जीवन से जुड़े जोखिमों को पूरी तरह से समझते हैं और हम पूरी जिम्मेदारी के साथ सुनिश्चित करेंगे कि कोविड मुक्त रहें।'

उन्होंने कहा, ‘इन मुश्किल हालात के बावजूद हमने अपने उसी फिटनेस स्तर को बनाये रखा जो हमने इस वर्ष फरवरी में हुए एफआईएच हॉकी प्रो लीग के दौरान दिखाया था। हमारी कोशिश होगी कि ब्रेक के दौरान हम इस स्तर को न गिराएं। इसलिए हमेशा की तरह रॉबिन अकेर्ल (वैज्ञानिक सलाहकार) हमें घर वापसी के दौरान खान-पान संबंधित निर्देश देंगे।'

राष्ट्रीय कैंप में साढ़े चार महीने बिताए अपने अनुभवों के बारे में चिंगलेनसाना ने कहा,‘‘ऐसा पहली बार हुआ जब हमने राष्ट्रीय कैंप में इतना लंबा समय गुजारा होगा। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह वर्ष हमारे लिए चुनौतीपूर्ण भरा है क्योंकि बाहरी दुनिया से हमारा कोई संवाद नहीं है। हालांकि यह हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण वर्ष है और महामारी में इस तरह के छोटे-मोटे संघर्ष होना निश्चित है ताकि हम निरंतर प्रशिक्षण करते रहें और अगले वर्ष होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकें।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News