श्रीलंका को मिली World Cup 2023 में पहली जीत, नीदरलैंड्स को 5 विकेट से हराया
punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2023 - 06:28 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका अीम ने आखिरकार सदीरा समरविक्रमा (Sadeera Samarawickrama) की बेहतरीन पारी की बदौलत क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) में अपनी पहली जीत हासिल कर ली। लखनऊ के मैदान पर नीदरलैंड ने पहले खेलते हुए साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट के 70, वेन बीक के 59 रनों की बदौलत 262 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका ने पाथुम निसांका के 54, असलांका के 44 तो समरविक्रमा के 91 रनों की बदौलत 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। श्रीलंका इससे पहले दक्षिण अफ्रीका से 102 रन, पाकिस्तान से 6 विकेट तो ऑस्ट्रेलिया से 5 विकेट से हार झेल चुका है।
यह भी पढ़ें:- बाप बाप होता है... Virat Kohli का पोस्टर देख भड़का पाकिस्तानी पत्रकार, ICC को कर दी शिकायत
इससे पहले नीदरलैंड ने साइब्रैंड एंगलब्रेट (70) और लोगन वैन बीक (59) के बीच 130 रन की शतकीय साझीदारी की बदौलत 262 रनबनाए थे। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर नीदरलैंड्स एक समय 91 रन पर शुरुआती छह विकेट गंवा कर संघर्ष की स्थिति में था मगर साइब्रैंड और वैन बीक ने जबरदस्त बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने क्रीज पर समय देते हुए बाउंड्री की बजाय सिंगल्स और डबल्स रन लेने में रुचि दिखाई और ढीली गेंदों पर प्रहार भी किए। नतीजन नीदरलैंड्स का स्कोरबोर्ड चल निकला और 45 ओवर की समाप्ति पर स्कोर 221 हो गया।
इस बीच कप्तान कुसल मेंडिस ने अपने स्ट्राइक गेंदबाज दिलशान मदुशंका को गेंद थमाई और उन्होंने इसे सही फैसला करार देते हुए साइब्रैंड को क्लीन बोल्ड आउट कर पाटर्नरशिप को तोड़ने में सफलता हासिल की। उन्होंने अपने अगले ही ओवर में रूलाफ वैन डर मर्व को विकेट के पीछे कैच करा कर नीदरलैंड्स को 250 से कम टोटल पर रोकने की कोशिश की मगर एक छोर पर जम वैन बीक ने पुछल्ले बल्लेबाजों के सहारे टीम के स्कोर को चुनौतीपूर्ण बना दिया।
यह भी पढ़ें:- AUS vs PAK : मैच में Pakistan Zindabad का नारा लगाने से रोका, विवाद होने पर सिक्योरिटी हेड ने दिया स्पष्टीकरण
मदुशंका और कसुन रजिता ने 4-4 विकेट झटके वहीं महीश थीक्षणा को एक सफलता मिली। आखिरी विकेट के रूप में पाल वैन मीकरेन (4) नो बॉल पर रन आउट करार दिए गए। श्रीलंका की ओर से दिलशान मधुशंका और रजिथा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट लिए। इसी तरह ठीकषाना ने 44 रन देकर 1 विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका की शुरूआत भी खराब रही। कुसल परेरा 5 तो कुसल मेंडिस केवल 11 रन बनाकर आऊट हो गए। लेकिन इसके बाद निसांका और समरविक्रमा ने पारी को संभाला। निसांका 52 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 54 रन बनाकर 17वें ओवर में आऊट हो गए। तभी श्रीलंका का स्कोर 104 रन था। इसके बाद समरविक्रमा ने चरिथ असलांका के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।
यह भी पढ़ें:- CWC 23 : साइब्रांड-लोगान की बड़ी साझेदारी, कपिल देव और किरमानी का 40 साल पूराना रिकॉर्ड टूटा
असलांका इस दौरान बेहतरीन टच में नजर आए। उन्होंने डिफेंसिव मोड अपनाए रखा और 33वें ओवर में आऊट होने से पहले 66 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाए। समरविक्रमा 45वें ओवर तक 86 रन बना चुके थे लेकिन तभी धनंजय ने जोरदार हिट लगानी शुरू कर दी और श्रीलंका को जीत तक पहुंचा दिया। समरविक्रमा को 91 रनों पर संतोष करना पड़ा। जबकि धनंजय ने 37 गेंदों पर एक चौके और 2 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। नीदरलैंड की ओर से आर्यन दत्त 44 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।
नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।